4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वीएस उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता सहित अस्पताल स्टाफ एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में देश में लगभग 15 लाख कैंसर पीड़ित हैं। प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार से 1लाख तक कैंसर पीड़ितों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है। जानकारी के अभाव में लोग कैंसर का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि 80 प्रतिशत कैंसर पीड़ितों को बचाया जा सकता है। इसके लिए समय पर कैंसर की पहचान और उपचार आवश्यक है। इसी के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है और समय-समय पर लोगों को इसके बारे में जानकारी देकर जांच और उपचार के बारे में बताया जाता है। यह भी बताया गया कि जिला चिकित्सालय पन्ना में सभी प्रकार के कैंसर की जांच की है।