रेत कारोबारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि हम बेरोजगार किस्तों में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ठेकेदारों से रेत खरीद कर बेंचते थे और परिवार का भरण पोषण करते थे। कुछ समय से रेत खदानों का टेंडर नहीं होने से ईटीपी बंद है। जिससे पुलिस द्वारा एंट्री शुल्क लेकर रेत खरीद बिक्री की मौखिक अनुमति दी गई है। बीरा चौकी में आरक्षक ओमप्रकाश अहिरवार 5 से 7 हजार। अजयगढ़ थाना में सुशील मिश्रा 8 से 10 हजार। पन्ना कोतवाली में रवि खरे और सर्वेंद्र अहिरवार 8 से 10 हजार। सिविल लाइन चौकी में शक्ति प्रकाश पाण्डेय और सुरेंद्र प्रजापति 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह लेकर अजयगढ़ क्षेत्र से रेत खरीद कर पन्ना में बेचने की मौखिक अनुमति देते हैं। इसके बावजूद कभी-कभार ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर लिए जाते हैं। अजयगढ़ पुलिस ने 12 जनवरी को 7 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए थे, जिनकी जुर्माना राशि खनिज कार्यालय में जमा करने के बाद भी ट्रैक्टर नहीं छोड़े जा रहे सिससे सभी परेशान हैं। मामले की जांच कार्रवाई और वैध ईटीपी चालू करवाने की मांग की गई है। इस ज्ञापन से खनिज और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।