पन्ना नगर के व्यस्तम पंचम सिंह चौराहा से लेकर बडा बजार तक संकीर्ण मार्ग होने के साथ साथ दोनो ओर व्यापारीयो, सब्जी विक्रेताओ, फल विक्रतओ द्वारा अस्थाई तौर पर अवैध अतिक्रमण कर लिया था। जिसके चलते आने जाने वाले श्रद्धालुओं और वाहनो को भारी असुविधा होती थी। जिसको लेकर पुलिस, राजस्व, यातायात, नगर पालिका के अमले द्वारा उक्त स्थान का अतिक्रण हटाया गया तथा संबंधित व्यापारीयो से आंगे अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इस दौरान एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, एसडीएम अशोक अवस्थी, यातायात प्रभारी, नगर पालिका का अमला शामिल रहा।