कुठला पुलिस ने चाकू बाजी की घटना के मुख्य आरोपी का निकाला पैदल मार्च घटना कारित स्थल तक कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र की बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आने वाले नदीपार शराब दुकान के सामने विगत 15 जनवरी को कुछ युवकों ने बीच सड़क पर शंकर नामक व्यक्ति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद से ही घटना में मौजूद आरोपी फरार थे। एवम घायल सटोरिए का इलाज शासकीय जिला अस्पताल में चल रहा था। थाना कुठला पुलिस ने सोमवार को चाकू बाजी की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बस स्टेंड चौकी क्षेत्र में उसका सार्वजनिक पैदल मार्च निकाला।