कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र झर्रा टिकुरिया इसके का निवासी अतुल उर्फ कुलदीप भारती के ऊपर पूरी रंजिश के चलाते देर रात्रि निशांत मिश्रा ने चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गया था। जिस आरोपी को पुलिस ने देर रात्रि ही ही अरेस्ट कर लिया है। रंगनाथ नगर थाने के प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया की यह पूरा विवाद पुरानी रंजिश का है। जिसके चलते लखेरा निवासी निशांत मिश्रा ने झर्रा टिकुरिया पहुंच अतुल उर्फ कुलदीप भारती को चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया था कल देर रात्रि की निशांत मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। वही इस वारदात में घायल अतुल उर्फ कुलदीप भारती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा घायल युवक का इलाज चल रहा है।