बहिरघटा मोड़ पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले रेत माफिया की गुर्गो पर बरही पुलिस ने दर्ज किया केस
बहिरघटा मोड़ पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले रेत माफिया की गुर्गो पर बरही पुलिस ने दर्ज किया केस कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बहिरघटा मोड़ पर रेत माफिया के गुर्गो ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई थी जिसके चलते नरोत्तम रजक पिता जयकरण उम्र 26 साल मोलई रजक घायल हो गए थे वहीं पीड़ितों की शिकायत पर बरही पुलिस ने रेत माफिया के गुर्गे नीरज सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर, कौशलेन्द्र सिंह पर केश दर्ज किया है