रीठी में स्वास्थ केंद्र में सुचना के अधिकार की जानकारी देने स्वास्थ विभाग कर रहा टालमटोल शिकायतकर्ता का आरोप कटनी जिले के रीठी स्वास्थ केंद्र में बिलहरी निवाशी बिनोद शंकर शर्मा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थीं लेकीन आज तक विभाग के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गईं शिकायतकर्ता ने बताया कि रीठी स्वास्थ केंद्र में पदस्थ कर्मचारी जानकारी देने से मना कर रहे है शिकायत कर्ता को रोज रोज भटकाया जा रहा है जब शिकायत कर्ता के द्वारा जानकारी मांगी जाती है तो रीठी स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी बोलते है की असपताल के जरूरी डॉक्यूमेंट घर पर रखे है अब सवाल यह की विभाग के जरूरी डॉक्यूमेंट कार्यालय की जगह है घर पर रखने की चीज है क्या इस तरह की लापरवाही रीठी स्वास्थ केंद्र में की जा रही है आगे सुनिए क्या कहते है शिकायत कर्ता और क्या हैं उनका आरोप