कुआँ मे सट्टा पट्टी काट रहे एक युवक को बहोरीबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 250 रुपये नगद व सट्टा पट्टी किया जप्त कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआँ गांव मे सट्टा-पट्टी काट रहे संभू पिता राम नारायण गुप्ता उम्र 45 साल के कब्जे से 250 रूपये नगद व सट्टा-पट्टी पुलिस ने जप्त किया है जहां पुलिस ने युवक पर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाई कि गई है वहीं पुलिस कि इस कार्यवाई से सट्टा-पट्टी काटने वालों मे हड़कंप मचा है बता दे मामला कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के कुआ गांव का हैं जहां पुलिस ने एक युवक को सट्टा पत्ती काटते पलड़ा है