देवगांव आज भी पीने के पानी की किल्लत शिकायतो पर अधिकारियों पर कोई असर नही रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत देवगाव में ग्रामीण अभी से पीने के पानी को परेशान है ग्रामीणों का कहना है की कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन ग्रामीणों हमेशा अधिकारियों का आश्वासन ही हाथ लगा है, ग्रामीणों ने बताया है की यहां पर लाखो की लागत से नल जल योजना के तहत पानी की टंकी भी बनाई गई है लेकिन वह भी सोपिस बनी है आज तक चालू नही हुई और ग्रामीणो कोसो दूर से पीने का पानी लाते है और अपना गुराजा कर रहे हैं ये पूरा मामला रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र के देवगांव का है