01 सकरिया हवाई पट्टी से टकराई तेज रफ्तार कार रेस्क्यू कर चालक को निकाला। शराब के नशे में वाहन चला रहा था चालक कार हुई चकनाचूर। सकरिया हवाई पट्टी से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक ओर एक महिला कार में बुरी तरह फस गई जिन्हें समाजसेवियों और राहगीरों की मदद से रेस्क्यू करके बाहर निकल गया और हंड्रेड डायल की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां महिला का अभी कोई भी पता नहीं चल पाया है और चालक का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है बताया जा रहा है कि सतीश कुमार कनोजिया उम्र 33 वर्ष निवासी इलाहबाद जो पन्ना की ओर आ रहा था जो अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किए हुए था और एक अज्ञात महिला को भी साथ में बिठाये हुए था जिसकी कार अनियंत्रित होकर सकरिया हवाई पट्टी से टकरा गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं घायल का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है जिसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं वहीं महिला का अभी पता नहीं चल पाया है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए उप निरीक्षक संजय सिंह जादौन ने क्या कहा आप भी सुने।