कटनी में श्रीमद् भागवत कथा धार्मिक आयोजन हेतु भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा घंटाघर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में दिववय दरबार श्रीमद भागवत कथा का बैनर अश्वरोही ध्वज लेकर सबसे आगे चल रहे थे।इसके पीछे 500महिलाएं पीली साडियों में कलश लेकर चर रही थी।कथा के यजमान प्रवीण बजाज पप्पू भैया संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमदभागवत कथा पालकी में भगवान को लेकर चल रहे थे।महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं पार्षद गण और हजारों के संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल थे। शोभायात्रा में संजू नाकरा एवं नंदू खंताल द्बारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति पर मेरठ से आये भगवान श्रीकृष्ण राधा की वेशभूषा पर कलाकारों द्बारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गयी।शोभायात्रा मार्ग में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्बारा महाराज श्रीऋषि कृष्णा शास्त्री का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया एवं स्वागत सत्कार किया।शोभायात्रा सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, सिल्वर टिकियामल चौराहा, और गर्ग चौराहा खिरहनी फाटक से होकर राहुल बाग पहुंची