हत्या की घटना से पनपा आक्रोश परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन आरोपियों के घर बुल्डोजर चलवाने की रखी मांग कटनी तीन दिन से लापता युवक की कार पहले तो विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के पूछी फाटक के आगे स्थित अलोपा माई मंदिर के समीप तालाब की मेड़ पर लावारिस हालत में मिली और उसके बाद युवक का शव झुकेही के समीप जंगल से होकर निकली सूखी नहर में पाई गई मृतक कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम अमेहटा का निवासी है जो तीन दिन से लापता था जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा गुरूवार की सुबह कैमोर थाने में दर्ज कराई गई थी इसके बाद परिजन कैमोर थाने पहुंचे और युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई आरोपियों ने हत्या करके नहर में फेका शव एसपी अभिजीत कुमार रंजन से दिशा निर्देश प्राप्त करने के साथ ही एडिशनल एसपी मनोज केड़िया एवं एसडीओपी केपी सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल आदि की टीम के साथ तलाश शुरू की जिस दौरान युवक की लाश झुकेही चैकी अंतर्गत जंगल में सूखी नहर के अंदर पाई गई। युवक के सिर पर चोट के निशान थे जिससे प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का सामने आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या सिर पर पत्थर मारकर व गला दबाकर की गई है रोड में शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम परिजन शव लेकर ग्राम अमेहटा पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड में शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया