अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार छात्र छात्रा को टक्कर, बड़वारा के लोहरवारा गांव के पास हुई घटना, एक छात्र और एक छात्रा की हालत गंभीर बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहरवारा और पंसोखर गांव के बीच आज शनिवार सुबह लगभग 10 बजे किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार छात्र-छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छात्र छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए बड़वारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहरुआ निवासी सविता पिता धनीराम राठौर शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे ग्राम बडेरा निवासी अपने एक साथी के साथ बड़वारा कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी बीच ग्राम लोहरवारा और पनसोखर के बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्र छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र-छात्रा बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में दोनों को ही गंभीर चोटें आई हैं