सिहुंड़ी के पास तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल की टककर लगने से एक महिला हुई घायल बहोरीबंद अस्पताल मे भर्ती आपको बता दे की आज बाकल थाना क्षेत्र के सिहुंड़ी के पास तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एमपी 8635 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लीला बाई पति दशरथ लोधी उम्र 50 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई लोंगो के मदद से बहोरीबंद अस्पताल मे भर्ती कराया गया है वहीं पीड़ित की शिकायत पर बाकल पुलिस ने लापरवाह बाइक चालक पर केश दर्ज किया है।