देवरी में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा में हुआ श्री कृष्ण का जन्म की सुनाई कथा कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र के देवरी सप्त दिवसीय भागवत कथा चल रही है कथा के पांचवे दिन कथा वाचक राम लला आचार्य जी महाराज ने श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई, कथा में जैसे ही श्री कृष्ण जन्म का जन्म हुआ वैसे ही श्रद्धालुओ से भरा पूरा पंडाल श्री कृष्ण के जयकारों से गूंजा उठा कथा व्यास रामलला आचार्य जी ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। आचार्य जी ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा।