कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिन्ना पिपरिया में घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात चोर लेकर चंपत हो गए वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में बातचीत करते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि ग्राम झीन्ना पिपरिया निवासी 56 वर्षीय वीरेंद्र पिता जमुना प्रसाद पटेल ने थाने में आकर शिकायत करते हुए कहा की उसका ट्रैक्टर ट्रॉली घर के बाहर खड़ा था अज्ञात चोर ट्रैक्टर ट्राली लेकर चंपत हो गए पहले तो उसने आसपास में ट्रैक्टर ट्राली तलाश करने का प्रयास किया लेकिन उसे जब सफलता नहीं मिली तो उसने घटना की सूचना ढीमरखेड़ा थाने में आकर दी। पुलिस ने पीड़ित वाहन मालिक की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है