पन्ना जिले में लगातार वन्यजीव के शिकार के मामले सामने आ रहे है लेकिन आज पन्ना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जहां शिकारी खुद ही शिकार हो गया। बतादें की उत्तर वन मंडल की विश्रमगंज क्षेत्र के गुडा बीट में एक 55 वर्षीय सख्श परशु गोंड पिता बलदेव गोंड जिसने वन्यजीव का शिकार करने के लिए 11 हजार केवी का करंट बिछाया जिसमें एक नील गाय फस गई और उसकी मौत हो गई जिसके बाद जब उक्त शख्स नीलगाय को निकालने के लिए करंट का तार निकाल रहा था तो अचानक 11 हजार केवी का तार उसके ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही जानकारी लगने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है