गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम इमलिया में दो बाईकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी भयानक थी कि एक बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं घटना में दोनों बाइको में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी पड़रिया कला जो गुनौर थाने में काम करके वापस अपने घर जा रहा था तभी इमलिया में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार से उसकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई और दोनों घायल हो गए किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती कराया गया जहां संतोष कोरी की हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पर ना रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है वहीं घायल के परिजनों ने जिला चिकित्सालय पन्ना में सही तरीके से उपचार न करने के भी आरोप लगाए हैं