अजयगढ़ के पास तेज रफ्तार बाइक हुई अनियंत्रित। मेला देख कर वापज़ घर जा रहा 19 वर्षीय युवक हुआ घायल। अजयगढ़ के पास मेला देख कर वापज़ अपने घर जा रहा एक बाईक सवार युवक बाइक अनियंत्रित हो जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आस पास के लोगो की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी काँसाग जिला छतरपुर जो अजयगढ़ मकर संक्रांति का मेला देखकर वापस अपने घर जा रहा था तभी अजयगढ़ के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में युवक के हाँथ, पैर और चेहरे में गंभीर चोटें आई है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है वही घाटना के संबंध में और क्या कहा आप भी सुने।