पन्ना जिले में बेरोजगारी की समस्या इस कदर विकराल रूप धारण कर चुकी है कि जिले के बेरोजगार बीवी और बच्चों के साथ दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में भटक रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ मानव तस्कर भी सक्रिय हो चुके हैं ऐसा ही मामला अमानगंज तहसील अंतर्गत रामपुर का सामने आया है यहां के गरीब बेरोजगार लोगों को जबलपुर में सड़क निर्माण कार्य के नाम पर गुलाब हक्के नाम का व्यक्ति ट्रक में लगभग 65 लोगों को पशुओं की तरह भरकर कर्नाटक ले गया जहां गन्ने के खेत में काम पर लगा दिया गया दिन-रात काम करवाने के बाद भी केवल एक टाइम का खाना देते रहे बीमार होने पर इलाज करवाने की‌ भी छुट्टी नहीं देते थे विरोध करने पर यातना भी देते रहे। परेशान होकर बंधक मजदूरों के द्वारा अपने गांव के लोगों से संपर्क किया गया। जानकारी मिलने पर जन साहस संस्था के सदस्यों ने मामले को गंभीरता से लेकर अमानगंज थाना में एफआईआर दर्ज करवाई और उसके बाद कर्नाटक पहुंचे जहां स्थानीय प्रशासन की मदद से मजदूरों को मुक्त करवाया गया। 11 जनवरी 2024 को जन साहस संस्था के सदस्यों के द्वारा पीड़ित मजदूरों के साथ कलेक्टर को आवेदन सौंप कर मजदूरों के पुनर्वास की मांग उठाई गई है। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा आदि में मजदूरों को बंधक बनवाकर काम करवाया जाता रहा इस प्रकार के मामले लगातार सामने आने के बावजूद जिले में रोजगार के कोई साधन नहीं होने एवं मनरेगा के अधिकांश काम मजदूरों के बजाय मशीनों से करवाने की वजह से जिले से पलायन जारी है।