02 ग्राम सथानिया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चोरी गया ट्रैक्टर कीमती 7 लाख रुपए एवं दो मोबाइल भी किया जप्त। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी पन्ना के द्वारा सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम सथानिया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों के गिरफ्तार होने के मामले का खुलासा किया है उन्होंने बताया कि उक्त घटना में चोरी गया स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर कीमती 7 लाख रुपए एवं आरोपियों के द्वारा उपयोग किए गए दो मोबाइल भी जप्त किए हैं उन्होंने बताया कि विगत दिनांक 20 दिसंबर 2023 को फरियादी जय नारायण द्विवेदी निवासी सथानिया द्वारा सलेहा थाना में रिपोर्ट की गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर के सामने खड़े स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर को चोरी कर ले गया है जिस पर सलेहा थाना में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपियों की पतारसी हेतु साइबर सेल और सीसीटीवी की मदद से एक संदेही को कटनी से गिरफ्तार किया जिसे अपना नाम यीशु दास बताया पुलिस टीम द्वारा जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथी सिराज और भरत रजक के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया है वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सपा ने और क्या कहा आप भी सुने।