*पन्ना पुलिस ने 48 घन्टों के अन्दर किया अन्धे हत्याकाण्ड का खुलासा, लडकी की पर्सनल फोटोज वायरल करने की धमकी पर उतारा था मौत के घाट* *हम आपको बता दे कि बीते 8 जनवरी को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमेही नाला स्टाप डैम में उतराती हुई लाश की मौत पर से पन्ना पुलिस ने पर्दा उठा दिया गया है, मृतक की हत्या सिर को पत्थर से कुचलकर की गई थी, और वजह थी लड़की की पर्सनल फोटोज वायरल करने की धमकिया !, पूरे मामले का खुलासा आज पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री सांई कृष्ण एस थोटा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर किया, पन्ना पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन और शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने पुरे घटनाक्रम का 48 घंटो के अंदर खुलासा कर मृतक की प्रेमिका के आरोपी जीजा सहित एक विधि विरूद्ध बालक को हिरासत में ले लिया है और न्यायालय में पेश किया जा रहा है