चोरों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े पार कर दी इलेक्ट्रिक साइकिल स्वस्तिक मोबाइल अजयगढ़ चौक की घटना सीसीटीवी मैं क़ैद हुआ चोर पन्ना मैं चोरों के हौसले बुलंद है और दिन दहाड़े ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है घटना बीते दिनो अजयगढ़ चौराहे की की है स्वस्तिक मोबाइल दुकान के संचालक अंशुल जैन ने ऑनलाइन फ़िटनेस के लिये तीस हज़ार क़ीमत की इलेक्ट्रिक साइकिल ऑनलाइन ख़रीदी जिसे वह सुबह सुबह चलाकर अपने प्रतिष्ठान के सामने रख दिया करते थे जब दुकान मैं ग्रहक थे उसी समय घात लगाये बैठे चोर ने साइकिल पार दी जिसका दुकान मैं लगा सीसीटीवी व्हिडिओ भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस मैं शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक चोर और साइकिल का कोई पता नहीं चला साइकिल के मलिक ने जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी बात कही है दर्शक भी खबर को ज़्यादा से ज़्यादा सेयर करें जिससे चोर पकड़े जाये