*सुडौर एनिकट के पास मिले शव की हुई शिनाख्त,मौके पर एडिशनल एसपी की मौजूदगी में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना* पन्ना जिला के शाहनगर थाना क्षेत्र में आज फिर एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।पूरे मामले की बात करें तो शाहनगर बोरी रोड से सुडौर रोड पर उमेही नाला एनिकट के पास वहीं खेती करने वाले एक किसान ने पानी में तैरते हुए एक शव को देखा, किसान ने मामले की सूचना पुलिस थाना शाहनगर को दी।जिसके बाद यह खबर क्षेत्र भर में हवा की तरह फैल गई।वहीं मामले की सूचना शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पांडेय द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को दी गई।चूंकि शव अज्ञात था,जिसकी पहचान कराने शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पांडेय द्वारा सोसल मीडिया पर मेसेज पोस्ट किया गया।जिसमे लिखा गया कि *एक अज्ञात शव जिसकी लंबाई करीब 5 फुट 6 इंच उम्र करीब 27 से 30 वर्ष रंग गोरा बाल लंबे उमेही नदी एनिकट बांध पे मिला है मृतक काली फुल tshirt,नीला जींस,काले जूते पहने है जिनमे LCR लिखा है* *दाहिने हाथ पे S लिखा है दिल बना है स्टील का कड़ा पहने है कलावा बांधे है बाए हाथ पे HS लिखा है काली टोपी और एक काली गरम टोपी भी मिली है।* मेसेज पोस्ट होने के बाद पन्ना एडिशनल एसपी श्रीमती आरती सिंह व गुनौर एसडीओपी की मौजूदगी में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कराया गया। पुलिस के बताए अनुसार मृतक की पहचान उसके पिता द्वारा की गई।मृतक का नाम हर्षित सिंह राजपूत पिता श्री आनंद सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी मझगवां सरकार थाना अमानगंज बताया गया है। शाहनगर पुलिस ने मौका स्थल पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को शाहनगर सीएचसी के शव विच्छेदन ग्रह में शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।वहीं शाहनगर थाना में मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।शाहनगर सीएचसी से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश लोधी ने बताया है कि मृतक के सिर पर चोट पाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के संबंध में और कुछ कहा जासकता है।