जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत सर्रा का मामला मजदूरों की जगह मशीन से कराया जा रहा है हो रहा भ्रष्टाचार लाखों रुपए का सचिव सरपंच उपयंत्री की सहमति से नहीं है कोई देखने वाला मजदूर की हालत शाहनगर. पन्ना पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर एक ऐसी पंचायत है जहां पर मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य करने की परंपरा कभी बंद नहीं हो सकती हमेशा और दिन पर दिन दुगनी होती जा रही है और मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और क्षेत्र छोड़ अन्य राज्य एवं क्षेत्र को पलायन कर रहे हैं जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत सर्रा में देखने को मिला कि पूर्व से बनी ग्राम जमडा में भूपत सिंह गोड़ के घर के पास बाली तलेया में मसीन से कार्य कराया जा रहा है और मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं गांव के लोगों ने यह भी बताएं कि यह तलैया में पूर्व में भी कार्य लगा था इसके बाद पुनः दोबारा अन्य जगह के लिए आये परकोलेशन टैंक निर्माड को पुनः मशीन से कार्य करा कर नवीन कार्य दर्शाया जा रहा है जिसकी लागत लाखों रुपए की है और सरपंच सचिव उपयंत्री मिलकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार खुले आम कर रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम पंचायत सचिव केदार यादव भी मौके पर खड़े हुए दिखे जहां की तलैया में मशीन से निर्माण कार्य हो रहा है आखिर किसकी सह पर सरपंच सचिव इस तरह का खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं क्या इनको किसी का डर भय है नहीं है या की फिर इनको संबंधित अधिकारियों का खुला संरक्षण है की मशीन से कार्य कराये और मजदूरों को दर-दर भटकने दे क्या यही भाजपा सरकार की नीति है की मजदूर पलायन करे ओर अधिकारी कर्मचारी मशीन से कार्य करा कर अपनी जेबे भरे क्या इस ओर ध्यान दिया जाएगा जनप्रतिनिधियों के द्वारा या की ओर छूट दी जाएगी देखना यह होगा