नगर के वार्ड क्रमांक 25 की शहीदन बस्ती के लोग इस आधुनिक युग में भी बिजली, पानी और सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। जिससे यहां के अधिकांश घरों में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। और बूंद-बूंद पानी को मजबूर हैं। पक्की सड़क नहीं होने से बारिष में मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। बस्ती की महिलाओं ने बताया कि बस्ती के आसपास बिजली के खंबे नहीं लगे जिससे लोगों को बहुत दूर से अपने निजी खर्चे पर विद्युत तार खरीद कर कनेक्शन करवाना पड़ता है दूरी की वजह से आए दिन विद्युत तार टूटते हैं जिससे हादसों का भी खतरा रहता है इसी वजह से सैकड़ो घरों की इस बस्ती के अधिकांश परिवार अंधेरे में गुजारा करते हैं। शासकीय उचित मूल्य दुकान में केरोसिन भी नहीं मिलता। महिलाओं ने बताया कि यदि मोहल्ले में दो-चार बिजली के खंबे लग जाए तो हर घर में बिजली के कनेक्शन आसानी से हो सकते हैं और पूरी बस्ती रोशन हो सकती है। बस्ती का इकलौता हैण्डपंप भी नाम मात्र पानी देता है। जिससे सुबह से षाम तक भीड़ रहती है। इसी प्रकार सड़क का निर्माण भी नहीं हो सका। अनगिनत शिकायतों के बाद भी ना ही वार्ड पार्षद के द्वारा ध्यान दिया जा रहा और ना ही नगर पालिका के अधिकारी जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे जिससे रहवासी परेषान हैं। इस प्रकार पन्ना नगर की इस बस्ती के लोग इस आधुनिक युग में भी मूलभूत सुविधाओं को मोहताज हैं।