शाहनगर उमेही नाला एनिकॉट बांध में तैरती मिली अज्ञात लाश,मौके पर पहुंची पुलिस,कार्यवाही जारी। मामला आज सोमवार सुबह का है जब पुलिस को सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि शाहनगर थाना अंतर्गत सुडौर रोड के किनारे उमेही नाला में बने एनिकॉट के पास पानी में एक लाश तैर रही है।मामले की जानकारी लगते ही शाहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाया, पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।खबर बनाए जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।