भीषण शीत लहर के चलते कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित पन्ना जिले में इन दिनों चल रही शीतलहर व घने कोहरे की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है। जिसका असर शुक्रवार के दिन ज्यादा बढ़ गया है। सुबह से जिले में घना कोहरा छाया रहा और आसमान से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। ठिठुरन इतनी ज्यादा रही कि लोग घर से बाहर बहुत कम निकल रहे हैं। वहीं व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। सड़कें सुनी नजर आ रही है देर शाम बारिस भी हुई। प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने जिले में शीतलहर एवं वर्षा के कारण विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं अभिभावकों की चर्चा उपरांत तथा संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से सहमति की प्रत्याशा में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवस का अवकाश घोषित किया है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक और माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए 5 एवं 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। कर्मचारियों को विद्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं भी समय पर आयोजित होंगी। उक्तादेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित आईसीएससी एवं सीबीएससी व अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध शालाओं पर प्रभावशील होगा। दरअसल पन्ना जिले में पिछले चार पांच दिन से ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। गुरुवार को आसमान में घना कोहरा छाया रहा और शुक्रवार की सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण लोग सड़कों पर वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे हैं। लगातार गिरते तापमान की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है और ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग घरों से बहुत काम निकल रहे हैं। साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं।