पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज मामूली विवाद के चलते महिला के साथ बेरहमक से मरपीट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सुनीता द्विवेदी पति हरगोविंद द्विवेदी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहनपुरा जो अपने घर में गोबर लेकर आ रही थी तभी गांव के ही कुछ लोग आए और मामूली विवाद के चलते उसके साथ गाली-गलौज और मरपीट करने लगे इतना ही नही महिला का 1 तौले का मंगलसूत्र भी छीन लिया घटना में महिला के पूरे शरीर में आंतरिक चोटें भी आई जिसकी शिकायत भी महिला ने ककरहटी चौकी में की लेकिन कार्यवाही न होने की वजह से दबंगो के हौसले बुलंद है और जब महिला और उसका पति अपने खेत जाते है तो खेत के बगल में ही दबंगो का घर होने की वजह से उक्त लोग हथियार लेकर रोड पर खड़े हो जाते है महिला ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की है वही इस संबंध में क्या कहा आप भी सुने।