02 छतरपुर रोड मोहनराज बिलास के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात कार ने रौंदा। गंभीर रूप से हुआ घायल जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती। पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है और आये दिन वाहनो की तेज रफ्तार की वजह से नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर मार्ग में हादसे हो रहे है कुछ ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहाँ बाइक सवार एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बुरी तरह रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आस-पास के लोगो की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रफीक खान उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष निवासी मदार टेकरी जो मोहनराज बिलास में काम करता है वह बाइक से अपने घर जा रहा था तभी छतरपुर रोड मोहनराज बिलास के पास उसे एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बुरी तरह रौंद दिया और मौके से फरार हो गया घटना में युवक के सिर, हाँथ और पैरो में गंभीर चोटें आई है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है वही घाटना के संबंध में परिजन ने क्या कहा आप भी सुने।