पुरानी रंजिश में युवक पर पत्थरों से हमला मोबाइल और पैसे छीने पन्ना कोतवाली अंतर्गत ककरहटी कस्बा में मामूली पुराने विवाद के चलते अनुसूचित जाति के एक युवक पर पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने और उसके पांच 15 हजार रुपए एवं ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल प्रहलाद चौधरी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुरा पुलिस चौकी ककरहटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अंडा एवं मुर्गा की दुकान चलाता था कुछ दिनों पूर्व भगवत के कुत्ते ने उसकी तीन-चार मुर्गियों को तोड़कर मार दिया था जिसका भगवत ने पहले तो हर्जाना देने की बात गई पल बाद में मेरी फर्जी रिपोर्ट ककरहटी चौकी में कर दी, जिस पर पुलिस के द्वारा समझौता करवा दिया गया और नुकसान दिलवाने की बात कही, लेकिन बाद में कोई नुकसान नहीं दिया गया और जब वह ककरहटी किराना की दुकान का सामान लेने पहुंचा तो भगवत और उसके भाई ने पत्थरों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क में गिर गया, मेरे घायल अवस्था में होने के दौरान आरोपियों ने ओप्पो कंपनी का मोबाइल और किराना सामग्री खरीद के लिए रखे 15 हजार रुपए छीन लिए। गंभीर हालत में प्रहलाद का इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना में चल रहा है।