03 ग्राम सिद्धपुर में दर्दनाक हादसा मशीन से खरी निकालते समय 11 वर्षीय नाबालिक का हाँथ फस कर कटा। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा किया रेफर। अजयगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां मशीन से खरी निकालते समय एक 11 वर्षीय नाबालिक बालक का हाँथ फस कर बुरी तरह कट गया। बताया जा रहा है कि शिववरण कोरी उम्र 11 वर्ष निवासी सिद्धपुर जो गांव में ही चक्की पर तेल निकलवाने गया था। तभी खरी निकालते समय हाँथ पहना कड़ा मशीन में फस गया और थोड़ी ही देर में नाबालिक का पूरा हाँथ झलनी होकर कट गया किसी तरह चक्की संचालक के द्वारा चक्की को बंद किया गया और खून से लतपथ नाबालिक को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है