सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन संसद के दोनों सदनों के 146 सांसदों को निलंबित किया जाने के विरोध में कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के द्वारा देश भर में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 दिसंबर 2023 को जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में कांग्रेसियों के द्वारा सांसदों के निलंबन के विरोध में रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी गलत करते हुए कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपति के नाम पन्ना एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर निलंबित किए गए सांसदों की शीघ्र बहाली की मांग की गई है। इस दौरान कांग्रेसियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैली धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के साथ पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे गुनौर के विधानसभा प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, शशीकांत दिक्षित अंकित शर्मा राजबहादुर पटेल रेहान मोहम्मद अक्षय तिवारी अनीश खान जयराम यादव देबू गौड़ सहित काफी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। इस संबंध में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर स्वास्थ्य और जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने मीडिया के समक्ष क्या कहा आप भी सुनिए।