खाना बनाते समय 45 वर्षीय महिला की साड़ी में लगी आग। गंभीर रूप से जली महिला जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती। कुंजवन में खाना बनाते समय एक 45 वर्षीय महिला की साड़ी में भीषण आग लग गई जिस वजह से महिला आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती मिस्त्री उम्र 45 वर्ष निवासी कुंजवन जो अपने घर में खाना बना रही थी इसी दौरान अचानक उसकी साड़ी में आग लग गई देखते ही देखते महिला भी आग की चपेट में आ गई किसी तरह चीखने चिल्लाने की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया और महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया घटना में महिला के पूरे शरीर में चोटे आई हैं जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है