मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले कीएक षटता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पन्ना शासकीय सेवकों में ई गवर्नेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी आवश्यक दक्षताओं के संवर्धन के लिए धर्म सागर तालाब के निकट स्थित यज्ञवेंद्र क्लब परिसर में ई - दक्ष केंद्र स्थापित किया गया है| केंद्र में 11 से 29 दिसंबर तक तथा 1 जनवरी से 18 जनवरी तक विभिन्न विभाग के लोक सेवकों को वेशिक कंप्यूटर इंटरनेट एवं ईमेल भीम तथा यूनिकोड और साइबर जागरूकता विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा प्रशिक्षण का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है |