पन्ना विधानसभा और पवई विधानसभा और गुनौर विधानसभा में तीनों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारत मिलन पांडे को 19000 वोटो से पराजित कर विजय प्राप्त की वही गुनौर विधानसभा से राजेश परम ने अपनी निकटतम प्रतिबंध जीवनलाल सिद्धार्थ को 1100 वोटो से विजय प्राप्त की वही पवई क्षेत्र की बात की जाए तो पवई क्षेत्र में पहलाद लोधी ने पूर्व कांग्रेसी मंत्री मुकेश नायक को 22000 वोटो से पराजित कर विजय प्राप्त की