आपने अक्सर मोबाइल या टेलीविजन में तेंदुए को शिकार करते तो देखा ही होगा, पन्ना टाइगर रिजर्व में तेंदुए को शिकार करते हुए एक पर्यटक द्वारा अपने कैमरे फिल्माया गया, तेंदुए द्वारा काफी वजनी शिकार को एक पेड़ पर खाने के लिए के जाते हुए कैमरे में कैद किया गया। जो की सोशल मीडिया में काफी चर्चे का विषय बना हुआ है।