भरवारा में घर पर सोते वक्त महिला को सर्प ने काटा उपचार जारी कटनी जिले के रीठी थाना के समीपी गांव भरवारा में एक महिला को सर्प ने काट दिया जिससे महिला की हालत गंभीर हो, घटना पर परिजनों ने बताया है जब महिला घर पर सो रही थी तभी सर्प ने काट दिया जिससे के कारण महिला की हालत बिगड़ने लगी घटना के बाद तत्काल परिजनों ने उपचार के लिए रीठी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया