सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने के लिए लगाई ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्नि महाविद्यालय पन्ना में 3 दिसम्बर को विधानसभावार मतगणना के दौरान टेबुलेशन, ईटीपीबीएस और इनकोर सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने के लिए लोकसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जानकारी की फीडिंग उपरांत हार्ड कॉपी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराना होगी। पवई विधानसभा की राउण्डवार जानकारी संकलित कर दल प्रभारी को उपलब्ध कराने के लिए छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के सहायक प्राध्यापक सिद्धू सिंह, गुनौर विधानसभा की जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिक उद्यानिकी डॉ. आर.पी. सिंह और पन्ना विधानसभा की जानकारी के लिए शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ के सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार यादव को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा पवई विधानसभा का दल प्रभारी टेबुलेशन सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष दुबे, गुनौर का सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस अखिलेश प्रजापति और पन्ना विधानसभा का दल प्रभारी प्रोग्रामर पीयूष रंजन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। विधानसभावार टेबुलेशन, ईटीपीबीएस और इनकोर सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य के लिए भी कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। ईटीपीबीएस एवं इनकोर सॉफ्टवेयर से संबंधित तकनीकी समस्याओं के निदान के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि पवई विधानसभा के लिए जिला प्रबंधक लोकसेवा पंकज शिवहरे, गुनौर के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक सोनी और पन्ना के लिए वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र वैभव सोनी को दायित्व सौंपा गया है। सभी लोकसेवक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे तथा मतगणना दिवस पर सुबह 6 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपस्थित होंगे।