दुधवा में टाइगर रिजर्व में पिछले 23 वर्षों से सेवा दे रहे जगरूप फिलहाल सलूकापुर बेस कैंप में चारा कटर के पद पर तैनात थे। सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान समारोह में सभी ने उन्हें आगे जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नजीमाबाद जंगल से लाई गई गौरी महावतों और चाराकटर से काफी घुलमिल गई थी। चंद दिनों में ही इस शिशु का उनसे काफी लगाव हो गया था।

बांकेगंज। दुधवा के सलूकापुर बेस कैंप में चारा कटर के रूप में तैनात जगरूप मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान वनकर्मियों ने बेस कैंप में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान वहां बिजनौर के नजीमाबाद जंगल से हाल ही लाई गई नन्ही हथिनी गौरी भी पहुंच गई। कभी वह कर्मचारी के कंथे पर सिर रखती तो कभी गोद में सिर रखने लगती

गोला गोकर्णनाथ। वन रेंज गोला क्षेत्र के गांव बहारगंज निवासी एक महिला वन्य जीव के हमले में गंभीर घायल हो गई, जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उधर, मोहम्मदी रेंज में गन्ने के खेत में विचरण करते बाघ ने कई गोवंशीय पशुओं पर हमला किया

प्रदेश के ईको पर्यटन स्थलों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने के लिए जर्मनी, हॉलैंड और अमेरिका के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स को लखनऊ बुलाया गया है। इस दल को लखनऊ के अलावा दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर सेंक्चुरी और दुधवा टाइगर रिजर्व में शामिल कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग में स्थिति पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि यहां विभिन्न देशों से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें।

दुधवा वा इको पर्यटन स्थलों को विश्व म पहचान दिलाने के लिए जर्मनी, हॉलैंड और अमेरिका के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों को लखनऊ बुलाया गया|

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां इलाके के ऐंठपुर गांव में सोमवार रात एक किसान के घर में घुसकर तेंदुआ आंगन में घूम रहे कुत्ते को उठाकर ले गया। तेंदुए आने से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण खेतों की ओर जाने से भी डर रहे हैं।

पलियाकलां में सोमवार रात किसान के घर में घुसकर तेंदुआ आंगन में घूम रहे कुत्ते को उठाकर ले गया कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे तो आंगन में खून बिखरा मिला

अति दुर्लभ प्रजाती का वीडियो एशियन किंग दुधवा के जंगल में दिखा, वन विभाग में खुशी का माहोल

पलिया कला में सोमवार रात की शान के घर में घुस कर तेंदुआ आंगन में घूम रहे कुत्ते को उठा ले गया|

दुधवा टाइगर रिजर्व के राजकीय हाथियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हुई थर्मल स्कैनिंग|