मोबाइल वाणी लखीमपुर खीरी कल से दुधवा नेशनल राष्ट्रीय उद्यान खोल दिया गया है जिस भी पर्यटक को जाना हो वह निर्धारित नियम कानून के अनुसार घूमने जा सकता है

लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व बुधवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पलिया की वंशीनगर पुलिस चौकी पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

हर बार किसी प्राइवेट ठेकेदार से ही दुधवा की कैंटीन का संचालन कराया जाता था, लेकिन इस बार थारू व्यंजनों को भी वरीयता देने के उद्देश्य से पार्क प्रशासन दुधवा कैंटीन का संचालन इको विकास समिति से कराएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर्यटन सत्र में दुधवा क्षेत्र के आसपास बसने वाली आबादी के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद भी सैलानी ले सकेंगे।

पार्क सूत्रों के मुताबिक, पिछले सालों दरों में काफी बढ़ोतरी हुई थी, जिसके चलते सैलानियों की आमद कम थी। इस बार करीब 33 फीसदी की कमी किए जाने से दुधवा में सैलानियों की आमद होने के आसार बढ़ गए हैं। इसके अलावा जंगल सफारी सस्ती होने से लोकल सैलानियों की आमद भी ज्यादा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

दुधवा में घूमना हुआ और आसान सफारी शुल्क में कमी