दुधवा में शुरू हुई तेजी से बुकिंग

दुधवा टाइगर रिजर्व की नदियों में डॉल्फिन के संरक्षण और संवर्धन के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार से आठ करोड़ 24 लाख रुपये की धनराशि मांगी गई है। जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। धनराशि मिलते ही डॉल्फिन संरक्षण के प्रयास तेज किए जाएंगे।

दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्निया घाट वन्यजीव विहार की गेरूआ और खीरी की घाघरा नदी में बड़ी संख्या में डॉल्फिन पाई जाती हैं। पिछले वर्षों में हुई गणना में यह बात सामने आई है कि खीरी जिले और डीटीआर के कतर्निया घाट में डॉल्फिन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले की नदियां डाॅल्फिन के लिए अनुकूल प्राकृतवास होने के कारण दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से आठ करोड़ 24 लाख रुपये की धनराशि संरक्षण और संवर्धन के लिए धनराशि मांगी है। इस धनराशि से डाॅल्फिन के संरक्षण के उपाय किए जाएंगे।

लखीमपुर खीरी/बांकेगंज। दुधवा टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली नदियों में डॉल्फिन का संरक्षण करने के लिए 801.24 लाख रुपये का प्रस्ताव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया है। इस धनराशि से डॉल्फिन की गणना करने के साथ-साथ उनके संरक्षण के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे। इन उपायों में जागरूकता कार्यक्रम भी शामिल हैं।

सफारी कर लुफ्त उठाने आने वाले सैलानियों को बाघों के खूब हो रहे दीदार|

लखीमपुर खीरी/बांकेगंज दुधवा के पर्यटन को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध दिलाने की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए कई देशों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ दुधवा पहुंचा। यह अध्ययन दल दुधवा और कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग में भ्रमण कर यहां की पर्यटन सुविधाओं और संभावनाओं का पता लगाएगा

प्रदेश के ईको पर्यटन स्थलों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने के लिए जर्मनी, हॉलैंड और अमेरिका के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स को लखनऊ बुलाया गया है। इस दल को लखनऊ के अलावा दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर सेंक्चुरी और दुधवा टाइगर रिजर्व में शामिल कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग में स्थिति पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि यहां विभिन्न देशों से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें।

इंदिरा मनोरंजन पार्क बंद

लखीमपुर में दुधवा नेशनल पार्क से काफी मशहूर है

दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रंगाराजू टी. ने बताया कि बुधवार को सुबह दस बजे पार्क सैलानियों के लिए खोला जाएगा। कम की गईं दरों के तहत पार्क में आने वाले सैलानियों को पार्क का भ्रमण कराया जाएगा।