उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से विश्वकर्मा पड़ोना खुशी नगर आप सुन रहे हैं मोबाइल कार आर . टी . आई . कोटवा मार्ग खराब स्थिति में है जैमदार बताते रहे और नेबुआन औरंगा ब्लॉक में आर . टी . आई . से कठुआ तक नहर के रास्ते पर बनी सड़क इन दिनों पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है , जिससे चलना जीवन के लिए खतरा बन गया है । लोग कहते हैं कि जब से इसका निर्माण हुआ है , आज तक । अब तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है , जिससे सड़कों पर हजारों गड्ढे हो गए हैं । आए दिन हादसे भी हो रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से छत्रगढ़ सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है ।

कुशीनगर:पिपरा हाटा रामकोला मार्ग गांव के बिच जर्जर सड़क पर जल भराव से लोगो की बढ़ी, मुसीबतें, आंदोलन की दी चेतावनी। कुशीनगर जनपद के विकासखंड मोतीचंक अंतर्गत ग्राम सभा देवड़ाड स्थित पिपरा हाटा रामकोला मार्ग गांव के बीच जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने से राहगीरों को मुसिबत बन गया है वहीं गांव के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेताया की अगर सड़क नहीं बनी तो हम लोग आन्दोलन करेंगे।

युवाओं को सड़क पर तैनातकर यातायात नियमों का दिया गया प्रशिक्षण

उतरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से अनिल मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गांव के सड़क के किनारे पानी जमा रहता है। समस्या का समाधान नहीं हुआ है

"सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023" के जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत "द क्रिसेन्ट स्कूल", कप्तानगंज में आज गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यमसे बताया की उनके गाँव में बिजली पानी और रस्ते की है समस्या जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत दुदही के रेलवे रोड से सीताराम स्कूल होते हुए गांधी चौक जाने वाले सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 से 31 दिसम्बर तक

कुशीनगर,कसया तहसील क्षेत्र के कसया पडरौना मार्ग बाड़ी पुल से अहिरौली बाजार जा रहे रोड पर स्थित नहर के पुल का क्षतिग्रस्त हुआ रेलिंग दे रहा दुर्घटना का दावत

25 गांव के हजारों लोगों को होती है परेशानी