आपको बतादे की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर के टोला भरपटिया निवासी अशोक गुप्ता ने बीती रात अपने पत्नी लालमती देवी को बुरी तरह मारापीटा था। सूचना पर लालमती देवी का नत्थू गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर बाबू अपने बहन को लेने भरपटिया आया और जैसे ही वह अपने बहन को बाइक पर बैठाया अशोक गुप्ता ने अपने बाइक को रेस कर उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पत्नी का कंधा फैक्चर हो गया और साले के पैर में गम्भीर चोट लग गयी। घायलों को सीएचसी तमकुही लाया गया, जहां महिला के गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। इस घटना के बाद लोगों में अशोक गुप्ता के प्रति आक्रोश दिखा।

उत्तरप्रदेश राज्य के खुशीनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र के मनोज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पराली जलाने के दौरान गन्ने के खेत में आग लग गई और देखते ही देखते लगभग 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी।

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में टैक्टर के झटके से गिरा बालक आया ट्राली के चपेट में।कान और नाक से हो रहा रक्त श्राव,मेडिकल कालेज रेफर

हाटा स्थित बिरला शुगर मिल को जा रहा गाना लदा ट्रैक्टर ट्राला रोड पर पलटा ।कई घंटे हाईवे रहा जाम। एंबुलेंस भी जाम में फसी दिखी। कई यात्रियों की छुटी ट्रेन

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई एक व्यक्ति की मौत दो लोग घायल अस्पताल में इलाज जारी

कुशीनगर । गन्ना बहुल इलाका होने के कारण कुशीनगर जिले में चिनीमिल की संख्या 4 है। इन दिनों किसानों की सुविधाओं को देखते हुए उनका संचालन भी शुरू करा दिया गया है। लेकिन मिलों के संचालन के बाद जिम्मेदारों की मनमानी से संचालित मनको से बड़े ट्रालो कज प्रयोग आम लोगो की ज़िंदगी को खतरे में डाल रही हैं। उसी के साथ कृषि कार्यो के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरो के काटो से मिल तक गन्ना ढुलाई कराने के कमर्सिअल कमा में प्रयोग से सरकार को भी टैक्स का चुना लगा रही। आरटीओ ने अब मानकों को दरकिनार करने वाले करने वाले ट्रालो के संचालन पर पूर्णतः रोक गलाने की बात कही है। चिनीमिल द्वारा मामले को दरकिनार करने पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।

Transcript Unavailable.