आपको बतादे की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवाचट्टी में फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार कुलदीप कुमार पुत्र मनोज वर्मा निवासी रतनपुरा जिला गोपलगंज बिहार को जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची एनएचएआई की एम्बुलेंस ने घायल को सीएचसी तमकुही पहुँचाया। जहा चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर घूमने आए थे दोनों बाइक सवार। कुशीनगर गेट के सामने ही दोनों बाइको की आपस में हो गई भिड़ंत

ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो गम्भीर परिजन लाये सीएचसी तमकुही जिला अस्पताल हुए रेफर तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुही सिसवा मार्ग पर स्थित दनियाड़ी बाजार में सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक (ट्रेलर) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार अनुज राय पुत्र आद्या राय निवासी छपरा दल राय व पिंटू राय पुत्र बलराम राय निवासी अहिरौली दुबौली नरहवा गोपालगंज बिहार बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर पहुँचे परिजन घायलों को सीएचसी तमकुही लाये, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

कुशीनगर- नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहोरा रामनगर के समीप रात 7:35 मिनट पर  लौट रही बारतियों से भरी एक बोलोरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गन्ने के खेत मे पलट गई । घटना मे आठ बाराती घायल हो गये। देखते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया किसी ने 108 पर  सूचना देकर एम्बुलेश द्वारा उसे जिला अस्पताल भेजवाया गया ।घायलों की स्थिति गम्भीर लेकिन नियंत्रण मे बताई जा रही है । खड्डा के भुजौली बाजार के मुस्तकीम अंसारी के घर से सुबह ही बारात कोतवाली पडरौना जोगी छपरा गई थी ।निकाह के बाद बाराती शाम को बोलोरो पर सवार होकर घर के लिए निकले थे प्रत्यक्षर्दियों के अनुसार तेज गति बोलोरो अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे गन्ने के खेत मे जाकर पलट गई। घटना के समय गाड़ी की गति काफी अधिक  थी। सभी सवार भी दब गए बाद मे चिखने चिल्लाने की अवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणो ने गाड़ी को सीधा कर उन्हे बाहर निकाला और उन्हे जिला अस्पताल भिजवाया घायलो मे भुजौली बाजार के सगीर रविना शाजमा अरबाज अफसाना मुमताज छोटे आदि शामिल रहे। थानाप्रभारी हर्षबर्धन ने बताया की घायलों की उपचार चल रहा है स्थिति मे सुधार है।

प्रतिमा के पुनर्निर्माण के लिए लोगों ने की मांग

आपको बतादे की पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पुरैना कटेया निवासी रंजीत आर्य पुत्र राजकेवल आर्य उम्र 20 वर्ष अपने खेत मे कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक उसके शरीर में प्रवेश कर गया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन उसे तत्काल सीएचसी तमकुही लाये, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 हेतिमपुर चौराहे की घटना

आपको बतादे की तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव गडहिया चिंता मणि निवासी छेदी शर्मा पुत्र झोटील शर्मा बाइक से किसी काम से तरयासुजान आ रहे थे, वे अभी तरयासुजान इस्माइल चौक पर पहुँचे थे कि किसी अज्ञात बाइक सवार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे बाइक सहित सड़क पर गिर कर गम्भीर हो गये। जबकि दूसरा बाइक सवार वहां फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी तमकुही पहुँचाया जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

सेवरही नगर से बीती रात पुरानी बाजार से सभासद प्रतिनिधि राजा जायसवाल की बाइक चोरी चली गयी। इस घटना को सभासद पप्पू जायसवाल ने सेवरही पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बीते दिनों सभासद सुधीर तिवारी की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी। सेवरही के नगर के नागरिकों का आरोप है कि नगर से कई बाइकों की चोरी हो चुकी हैं, पुलिस न बाइक ही बरामद कर पाई और न बाइकों की चोरी ही रुक पाई हैं। ऐसे में पुलिस चौकी का घेराव ही आम मात्र रास्ता बचा हैं।

आपको बतादे की रंजीत कुमार पुत्र हीरालाल साह निवासी रेठही टोला थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार बाइक से अपने भाभी रीमा देवी पत्नी दूधनाथ साह उम्र 35 वर्ष को अपने रिश्तेदारी डिबनी बनजरवा से लेकर जा रहा था। वह बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट पहुँचा था कि तेज रफ्तार टैम्पू चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रीमा देवी बाइक से फोरलेन पर गिर कर गम्भीर हो गयी। सूचना पर पहुँची एनएचएआई के एम्बुलेंस ने घायल महिला को सीएचसी तमकुही पहुँचाया, जहां चिकित्सकों में महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।