तापमान में आई गिरावट के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। ठंड के बढ़ने के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है लेकिन नगर पंचायत दुदही क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।

नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या 12 प्राथमिक विद्यालय केन्द्र के पास तालाब नालियों के गंदे पानी से लबालब हो गया है। जिससे इस तालाब से गंदगी और दुर्गंध फैल रही है और लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। लोगों ने मांग किया है कि इस तालाब की सफाई करवाने के साथ तालाब की सुन्दरीकरण करवाया जाय।

नगर पंंचायत दुदही के वार्ड संख्या 7 सुबाष चन्द्र बोस नगर के राजेन्द्र कोटेदार के घर से ओमप्रकाश सिंह के घर तक जाने वाली सड़क टूट कर गढ्ढ़ों में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या 12 अटल बिहारी बाजपेयी नगर के सुराजी बाजार में लगा इंडिया मार्का हैण्डपम्प वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। हैण्डपम्प के खराब होने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी इससे पूरी तरह अंजान बने हुए है।

तमकुहीराज, कुशीनगर। सेवरही के बीईओ द्वारा शिक्षकों से पैसा वसूलने और उन्हें विद्यालय के जगह घर रहने का ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षक संघों के बीच राजनीति गर्म हो गयी हैं। इस मामले में शिक्षक जहां दो गुटों में बंटे नजर आ रहे। वहीं परिषदीय विद्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल भी खुल रही हैं। आम आदमी इसको गम्भीरता से लेते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहा हैं।

Transcript Unavailable.

गाड़ियों के विलंब से यात्री परेशान ठंड से बचने के लिए नहीं है मुकम्मल व्यवस्था कप्तानगंज नरकटिया रेल लाइन पर चल रहे काम के कारण बिहार से आने वाली सभी गाड़ियां तीन से चार घंटे विलंब चल रही हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही इस ठंड में रेल प्रशासन द्वारा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्री रात में ठंड में ठिठुर रहे हैं। बुधवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सप्त क्रांति अप व बांद्रा अप पौने चार घंटे विलंब से रही।वही सत्याग्रह अप समय से पहुंची। गाड़ियों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से यात्री दिल्ली मुंबई कोलकाता दरभंगा लखनऊ कोटा लुधियाना आदि जगहों पर जाते हैं। पड़ोसी जनपद बिहार में रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण इन दोनों नरकटियागंज को जाने और आने वाली सभी ट्रेन तीन से चार घंटा विलंब चल रही है जिससे यात्री ट्रेन में धक्का मुक्की कर किसी तरह से चढ़ पा रहे हैं। वही उनके लिए इस ठंड में रेलवे स्टेशन पर घंटा घंटा इंतजार करना कठिन हो गया है रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर ठंड को देखते हुए न रेन बसेरा लगाया गया है न अलाव की मुकम्मल व्यवस्था व्यवस्था की गई है। स्थान से सूरत जाने के लिए अवध एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आए झुन्नु चौहान ने बताया कि लगन के कारण घर आया था 3 महीने से टिकट का प्रयास कर रहा हूं मेरा टिकट क्लियर ना होने के कारण दूसरी ट्रेन से आज पेनल्टी देकर ट्रेन में जाऊंगा। लक्ष्मीगंज के बृजेश कुमार कहते हैं कि सूरत जाना है अवध एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बृजेश कुमार ने बताया कि सप्त क्रांति ट्रेन पकड़नी थी जो 4 घंटे विलंब है इस ठंड में स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण गाड़ियां विलंब से आ रही हैं यात्रियों के सुविधा के लिए रेल प्रशासन कटिबंध है।

पडरौना,कुशीनगर ! अलीगढ़ में डीएस आडिटोरियम में हुए एक फैशन शो कार्यक्रम में कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा चाफ गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने फैशन की हुनर में महारत हासिल किया है ! इस फैशन शो में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी भाग लिया था,इसमें शामिल हुए चाफ गांव के कोईरी टोला निवासी प्रमोद कुशवाहा ने मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है ! मिस्टर इंडिया के खिताब जीतने वाले प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि उनके इस कामयाबी में फैशन डिजाइनर में रहमान सेम और उनकी सफलता के पीछे राकेश ने बेहतर ढंग से सहयोग किया था ! प्रमोद कुशवाहा के इस सफलता पर उनके गांव और क्षेत्र समेत शहर और जनपद के लोगों ने जनपद समेत उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी है !

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ नहीं आया। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रखा। लैब में होगी जांच

थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन कम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने रेल प्रशासन से मांग किया है कि थावे - कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाए। जिससे लोगों को यात्रा करने में सहूलियत मिल सके।