सरकार लेकर आयी है किसानों के लिए पशुपालन योजना इसमें बकरी पालन के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पासवान ने दी विस्तृत जानकारी जानकारी

करोड़ों की लागत से बना कसया बस स्टेंड जिसमें कर्मचारियों की कमी से जुझ रहा हैं । वही बस स्टेंड में लगे लाइट खराब होने लगे हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये है रात के समय यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता हैं।

रात में है कोई रुकता नहीं है। एक दशक से खंडहर में तब्दील है अधिकारियों का आवास।

गांधी चौक से बस स्टैंड तक जाने वाले रोड पर दोनों तरफ पटरिया पर ठेले खोमचे वालों का अवैध रूप से कब्जा बना हुआ है जिस वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पटरी पर कब्जा की वजह से रोड पर गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है।

सड़क पर आने जाने वाले लोगों को होता है काफी दिक्कत।

कसया पडरौना मार्ग पर स्थित फल मंडी के सामने ओम आयुर्वेद के नाम से है दुकान जहां होती है आयुर्वेदिक दवाओं से इलाज इलाज कराने आए मरीज यहां से शत-प्रतिशत होते हैं संतुष्ट

Transcript Unavailable.

आपको बतादे की तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना तरयासुजान के एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह के निर्देशन में तरयासुजान पुलिस ने यूपी से दो पेटी वियर लेकर बिहार जा रहे सुरेश तिवारी पुत्र दूधनाथ तिवारी निवासी सिसवा बुजुर्ग थाना तरयासुजान को गिरफ्तार कर थाने लाई और एसएचओ के निर्देश पर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।

आपको बतादे की तमकुहीराज थाने के अपराध निरीक्षक अरविंद यादव का स्थानांतरण पडरौना कोतवाली में होने की खबर पर थाने पर बड़ी भीड़ एकत्र हो गयी। थाने के साथ ही तमकुहीराज, दिबनी बनजरवा और समउर पुलिस चौकी के स्टाफ थाने पहुँच निरीक्षक अरविंद यादव को विदा कर भाउक हो गये। फिर पुलिस कर्मियों ने उनके गाड़ी को दुल्हन की तरह सजा उनकी विदाई की। इस दौरान अरविंद यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में साथी पुलिसकर्मियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों का काफी सहयोग मिला। जिसे वह सदैव याद करेंगे।

आपको बतादे की तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर ठेला व टैम्पू वालों के कारण प्रतिदिन रुक रुक कर लम्बा जाम लगता हैं, कई बार इस जाम में मरीज को लेकर जाने वाला एम्बुलेंस भी फंस जाता हैं। इसी चौराहे के बगल में तहसील कालोनी भी जहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावे सीओ का आवास भी हैं। सीओ के आवास में एसएचओ रहते हैं। ये अधिकारी भी जाम के शिकार होते रहते हैं, लेकिन अवैध रूप से मुख्यमार्ग पर लग रहे ठेला व टैम्पू वालों के खिलाफ करवाई नहीं होती। जबकि आम आदमी इसको लेकर आवाज उठता रहता हैं।