कुशीनगर जिले में गन्ना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां पर चार चीनी मिले हैं। इस बार गन्ना किसानों को राहत देते हुए रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल ने सबसे पहले पेराई सत्र की शुरुआत की। तो वही 9 नवंबर से 13 नवंबर तक जारी किए सप्लाई टिकट पर गन्ने का भुकतान किसानों को कर दिया है।

Transcript Unavailable.

तमकुही सीएचसी में आज स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई, जिसमें बदलते मौसम में होने वाले बीमारियों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी देते हुए उन्हें उसके बचाव का उपाय बताया गया। सीएचसी के प्रभारी डॉ. अमित राय ने कहा कि बदलते मौसम में गर्भवती महिलाओं के साथ मासूम बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर चिकित्सक की सलाह लेने की बात कहीं। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि वे गांवों में पहुँच आम लोगों को जागरूक कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह दे।

तमकुहीराज तहसील परिसर में मुख्य परिसर को छोड़ हर ओर घास पूस व पेड़ पौधे उग आया था, जिससे यहां आने वाले वादकारियों एवं कर्मचारियों को दिक्कत महसूस होती थी। इसका संज्ञान लेकर एसडीएम विकास चन्द्र ने नगर पंचायत तमकुहीराज के अधिकारियों को तहसील परिसर की सफाई कराने को कहा। जिसके बाद नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की टीम तहसील परिसर पहुँच सफाई काम को शुरू कर दिया हैं। जिसे देख लोगों ने खुशी व्यक्त किया हैं।

नगर पंचायत तमकुहीराज द्वारा बीते एक वर्ष पूर्व तमकुहीराज तहसील गेट के पास लगाया गया पानी का आरओ एटीएम महीनों से खराब हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन नगर पंचायत का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसका संज्ञान नहीं लेता। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या बिकट हो रही। स्थानीय लोगों ने इसे ठीक कराने की मांग की हैं।

तमकुही विकास खण्ड के गांव बलुआ शमशेर शाही के टोला नरायनपुर में कृषि विभाग की ओर से तीन दिसवीय किसान मेले का आयोजन किया गया हैं। इस मेले में कृषि यंत्र, उर्वरक, बीज के अलावे वैज्ञानिक विधि से खेती करने की जानकारी देने के साथ ही सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी। क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में पहुँचकर इसका लाभ उठा रहे हैं।

हर घर नल योजना के तहत जिले भर में पाइपलाइन बिछाई जा रही है जिसको लेकर डीएम ने एक गांव का चक निरीक्षण किया साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया की सभी पाइपलाइन बिछाने का कार्य एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाए साथ ही लोगों के घरों में कनेक्शन भी दे दिए जाएं इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विद्यालय में बच्चों की अनुपस्थिति के साथ गंदगी देखकर लगाई फटकार एवं कार्रवाई को अधिकारियों को किया निर्देशित

कुशीनगर जिले के पडरौना तहसील क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्मित ट्राले पर क्षमता से अधिक लदे गन्ने की खेप में विजली के तार फस गए। समय सड़क के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार खीचने से रास्ते पर चल रहे अन्य राहगीर बाल बाल बचे। जिस समय वह तार अवैध ट्राले पर लदी काफी उचाई के गन्ने से खींचा उस समय तारो में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी। इसके बाद वहां का आवागमन लगभग आधे घंटे बन्द रहा,अफरा तफरी मची रही। सड़क पर लंबा जाम भी लगा बाद में एक युवक ने जान पर खेल कर ट्रालो से बिजली के तारों को अलग किया। सूचना के बाद पहुचे पडरौना SDM ने दोनों ट्रालो को कब्जे में लेकर सीज करने की बात कही। पडरौना कोतवाली के बन्नी छापर से अवैध रूप से निर्मित ट्राले पर गन्ना लोड होकर ढाढा सुगर फैक्टरी जा रहा था। जिनपर अभी कुछ दिनों पहले ही लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत बैठक कर डीएम उमेश मिश्रा ने पूर्णतः रोक लगाने का आदेश दिया था। सुगर मिलो को कुशीनगर जिले के एआरटीओ मोहम्मद अज़ीम खान ने भी लिखित आदेश जारी कर प्रतिबंधित ट्रालो को बंद के आदेश दिए। बाउजूद उसके मिलो से जुड़े गन्ना ढुलाई के माफियाओ और मिल प्रबंधन को कोई असर नही हैं। प्रतिबन्ध ट्रालो से हो रही ढुलाई से आम जनता परेशान हैं तो वही कृषि कार्यो में रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टरों को कमर्सिअल प्रयोग कर सरकार के राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा है। ट्राला प्रतिबन्ध होने के वावजूद भी इन ट्रालो पर मानक से अधिक गन्ना लादकर ले जा रहे है। जिसके कारण प्रतिबंधित ट्राले पर लदे गन्ने के टच में सड़क के ऊपर से जा रही लाइट आ गयी। जिससे राहगीर बाल बल बचे। किसी ने डीएम को इस घटना की सूचना दी सूचना पाते डीएम ने अधिकारियों को मौके पर भेजा। जिसके बाद दो गन्ना लदे ट्राले और टैक्टर को सीज किया गया। यह कार्यवाही एसडीएम पडरौना ने की इस कार्रवाई से गन्ना किसानों की आड़ में सक्रिय माफियाओ में हड़कम्प मच गया। कहना न होगा कि कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के सख्त निर्देशों के बाद भी कुशीनगर जिले में मिल प्रबंधन के ऊपर कोई प्रभाव नहीं है। अवैध रूप से निर्मित ट्रालो से क्षमता से अधिक वजन का गन्ना लाद कर ढुलाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिससे आम जीवन खतरे में है। बावजूद उसके जिम्मेदार आंखें मूंदे हुए हैं। यातायात विभाग मिल द्वारा दिए गए झूठे आश्वाशन और अपने कागजी कोरमपूर्ती की दुहाई दे रहा था। जिसकी पोल इस घटना और कार्यवाही ने कर दी।

कुशीनगर । "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से क्षेत्रीय सांसद व विधायक सहित जिलाधिकारी ने एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अतिंम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रसार वाहन के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद लोगो को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि सभी वैन पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि मामले लंबित न रहें। सासंद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेय जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने व अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने *विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में बताया कि प्रमुख योजनाओं के लाभ से वंचित लोगो तक जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाना संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ,पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना तथा जिन पात्र लाभार्थियों को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें लाभान्वित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना ,पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत सहित कुल 17 योजनाओं के लिए अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय समिति का गठन करते हुए सभी विभागों द्वारा तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी ने कहा कि समस्त कार्यक्रम विकास खंड स्तर पर बीडीओ को नोडल अधिकारी तथा एलईडी वैन प्रभारी को कार्यक्रम की समस्त रूप रेखा उपलब्ध करा दिए गए हैं, जो आज ही से प्रभावी है। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय , विधायक हाटा मोहन वर्मा,विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़ , पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, बीएसए राम जीयावान मौर्य, डीसी मनरेगा राकेश त्रिपाठी, डीडीओ कल्पना मिश्र आदि जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।