Transcript Unavailable.

जेवरात लेकर हुए चोर रफूचक्कर

Transcript Unavailable.

जालौन जिले के जालौन कोतवाली क्षेत्र से जुड़ी खबर सामने आई है जहां भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के जेवरात और नकदी चुराने वाली महिला को गिरफतार कर लिया है और उससे सोने की चेनें तथा रुपए बरामद किए गए हैं

सेवानिवृत्त प्रवक्ता के सूने घर से चोरों ने 90 हजार रुपये की नगदी एवं लाखों रुपयों के मूल्य के सोने चांदी के आभूषण पर हांथ साफ कर दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम चोरों द्वारा छोड़े गए सबूतों की जांच कर रही है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल से भेजकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कहकर उसके चबूतरे को बनवाये जाने की मांग की है। ग्रामीण भगवानदास ने शिकायत में बताया कि 25 नवम्बर 2023 समय करीव 7 बजे प्रातः ग्राम लौना में वह घर पर था तभी पन्नू व हमीरे पुत्रगण नथू व राजाबाबू पुत्र पन्नू व लल्लूराम पुत्र हमीरे निवासीगण ग्राम लौना थाना कोंच अपने अपने हांथों में फड़ुआ व लाठी डण्डा लेकर आये और उसका नाम लेकर आये और वगैर बात किये उसे बुरी-बुरी मॉ बहिन की गालियॉ देने लगे और कहा कि आज तुम्हें जान से मार देगें। उसने कहा कि भैया मैने किया क्या है तो बोले कि साले तेरे दरवाजे से ट्रैक्टर ट्राली नहीं निकल पा रही है और जबरन फड़ुआ से उसके चबूतरे काटने लगा। मना करने पर फड़ुआ लाठी डण्डां से मारने दौड़े, बचाने के लिये मेरी मॉ बहिन मौके पर आयी तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देतेरहे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर पन्नू आदि के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने तथा पुलिस की देखरेख में चबूतरा बनवाये जाने की मांग की है।