कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल से भेजकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कहकर उसके चबूतरे को बनवाये जाने की मांग की है। ग्रामीण भगवानदास ने शिकायत में बताया कि 25 नवम्बर 2023 समय करीव 7 बजे प्रातः ग्राम लौना में वह घर पर था तभी पन्नू व हमीरे पुत्रगण नथू व राजाबाबू पुत्र पन्नू व लल्लूराम पुत्र हमीरे निवासीगण ग्राम लौना थाना कोंच अपने अपने हांथों में फड़ुआ व लाठी डण्डा लेकर आये और उसका नाम लेकर आये और वगैर बात किये उसे बुरी-बुरी मॉ बहिन की गालियॉ देने लगे और कहा कि आज तुम्हें जान से मार देगें। उसने कहा कि भैया मैने किया क्या है तो बोले कि साले तेरे दरवाजे से ट्रैक्टर ट्राली नहीं निकल पा रही है और जबरन फड़ुआ से उसके चबूतरे काटने लगा। मना करने पर फड़ुआ लाठी डण्डां से मारने दौड़े, बचाने के लिये मेरी मॉ बहिन मौके पर आयी तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देतेरहे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर पन्नू आदि के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने तथा पुलिस की देखरेख में चबूतरा बनवाये जाने की मांग की है।
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कूड़ा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी आराजी में गांव के ही व्यक्ति द्वारा जबरन विद्युत पोल व तार लगाने जाने की शिकायत एसडीएम से की है। ग्रामीण ओमप्रकाश ने पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के कलू वर्मा पुत्र चतुर्भुज ने बिजली कर्मचारियों से सांठगांठ करके प्रार्थी की आराजी से चुपचाप बिजली पोल गड़वा दिया और लाइन खिचवा दी, वह बाहर से घर आया तो मौके पर खेत पर गया और उक्त व्यक्ति से लाइन हटवाने के लिये कहा तो उक्त व्यक्ति लड़ने झगड़ने पर आमादा हो गया और ऐलानियत धमकी देने लगा कि मैं न तो पोल हटाऊॅगा और न ही बिजली लाइन खिचूॅगा, तुम्हें जो दिखाई दे सो कर लो। पीड़ित ने विद्युत तार व विद्युत पोल खेत से हटवाए जाने की मांग की है।